Title 500 का नोट
एक बार मैंने class में student को एक game खिलाया जिसमे मैंने अपने हाथ में एक 500 का नोट लिया और student से पूछा की ये 500 का नोट किसको चाहिए
कुछ समय के लिए सभी student shocked हो गए मैंने students से फिर से पूछा की ये 500 का नोट किसको चाहिए तब कुछ student ने अपना हाथ ऊपर किया और बोला सर ये नोट हमें चाहिए |
फिर मैंने 500 के नोट को ज़मीन पर गिरा दिया और उस पैर थोड़ी से धुल लगा दी और फिर student से पूछा की ये अब ये नोट किसको चाहिए तब कुछ student ने अपना हाथ ऊपर किया और बोला सर ये नोट हमें चाहिए |
फिर मैंने 500 के नोट को थोड़ा और गन्दा कर दिया और फिर student से पूछा की ये अब ये नोट किसको चाहिए तब कुछ student ने अपना हाथ ऊपर किया और बोला सर ये नोट हमें चाहिए |
प्रेरणा : दोस्तों इस 500 के नोट से हमें ये प्रेरणा मिलती है की जिस प्रकार से 500 के नोट के ऊपर कितनी मुसीबते आई उसके बाऊजूद उसकी वैल्यू और उसकी डिमांड में कोई फरक नहीं हुआ उसी प्रकार से यदि हमारे ऊपर कितनी भी मुसीबते आ जाए , दुनिया कितना भी मज़ाक उडाय उन सभी परिस्थितिओं में हमें अपना confidence , अपनी value और अपनी ऊपर विश्वास कभी काम नहीं होने देना चाहिए |
दुनिया जितना मज़ाक उड़ाती है ||
तक़दीर उतना जगमगाती है
हो जाता है जब रहम ख़ुदा का ||
ज़िंदगी पल में बदल जाती है
No comments:
Post a Comment