Tuesday, 26 January 2016

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है 

________________________________________
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ के आया हूँ...

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़  के आया हूँ.....

मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,

में अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़  के आया हूँ....

 जय हिन्द  गणतंत्र दिवस पर समस्त देशवासी और मित्रो को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

!!  जय हिन्द जय भारत  !!

       वन्देमातरम्

No comments:

Post a Comment